इन बॉलीवुड स्टार्स के दिलों में बसते हैं भोलेनाथ, शुभ काम से पहले लेते हैं प्रभु का नाम
आज महाशिवरात्री है, शिव जी के भक्त भोर से ही लंबी लाइन मे लग कर जल चढ़ाने का इंतज़ार कर रहे हैं। बॉलीवुड मे भी कुछ स्टार्स है जो भगवान शिव के बड़े भक्त हैं।;
लखनऊ: आज महाशिवरात्री है, शिव जी के भक्त भोर से ही लंबी लाइन मे लग कर जल चढ़ाने का इंतज़ार कर रहे हैं। बॉलीवुड मे भी कुछ स्टार्स है जो भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। उनकी सफलता का दूसरा कारण यही है कि वह भगवान शिव को सच्चे मन से मानतें हैं और पूजा करते हैं। आज हम उन्हीं स्टार्स के बारे मे बात करने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं उसे वह भगबान शिव जी की देन मानतें हैं। अमिताभ महाकाल के बड़े भक्त हैं। वह दो बार उज्जैन महाकाल के दरबार में जा चुके हैं। यही नहीं उनके घर मे महाकाल की एक बड़ी तसवीर भी है। अमिताभ हर साल सावन में खास पूजा करवाते हैं। सावन भर वह एक वक़्त का भोजन ही करते हैं। पिछले साल कब अमिताभ और उनके परिवार को कोरोना हुआ था तब महाकाल के पुजारी ने उनके और उनके परिवार के लिए खास पूजा की थी।
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था। उनकी अचानक हुए मौत से बॉलीवुड से लेकर राजनीति गलियारों मे लोग सदमे मे नज़र आए। सुशांत भी बहुत बड़े शिव भक्त थे। इस बात का पता उनके इंस्टाग्राम प्रोफइल से लगता है, जहा उन्हेंने भगवान शिव के ढेर सारे फोटोज शेयर किए थे। वह आध्यात्मिक रूप से सजग थे और सोशल मीडिया पर 'ओम' की महत्ता पर भी बात करत रहते थे।
ये भी पढ़ें : नवाबों की शहर लखनऊ में राजकुमार राव, गोभी के फूल पर फिसला दिल
कंगना रनौत
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह कई पोस्ट शेयर करती रहतीं हैं, जिसके चलते वो आए दिन विवादों मे घिरी रहतीं हैं। कंगना भी शिव भक्तों मे से एक हैं। पिछले साल ही उन्हे केरल मे रामेश्वरम के शिव मंदिर मे देखा गया था। वहां कंगना ने शिवलिंग के दर्शन किए। पिछले साल वह बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर मे भी भगवान की भक्ती में लीन दिखाई दी थीं। वह अक्सर शूट से फुर्सत पाते ही भगवान के दर्शन करने निकाल पढ़तीं हैं।शायद यही वजह हैं की एक्ट्रेस आज इस मुकाम पर खड़ी हैं और किसी से भी नहीं डरतीं।
प्रभास
प्रभास तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। बाहुबली की सफलता के बाद सुपरस्टार प्रभास पूरे देश में फ़ेमस हो गए। इस फिल्म से प्रभास का शिवलिंग पोस्टर देशभर मे चर्चित फिल्म पोस्टरों में से एक बन गया था। ये बात बेहद कम लोगों को पता होगी कि प्रभास खुद भी एक शिव भक्त हैं ।
ये भी पढ़ें : इन भगवान की भक्त हैं बॉलीवुड हस्तियां, जानिए कैसे करते है वो उनकी आराधना