मुंबई: रेणुका शहाणे ने चिंकारा मामले पर सलमान खान के बरी होने पर कहा कि सलमान बरी हो गए गए अच्छी बात है। बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए तो फिर सवाल ये है कि आखिर उन जानवरों को किसने मारा है। ये पता लगाना चाहिए। रेणुका शहाणे फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान के साथ काम कर चुकीं है इसमें वे सलमान की भाभी बनी थी।
रेणुका ने फेसबुक पर सलमान के बरी होने के साथ फैसले में आई देरी को लेकर भी नाराज़गी जताई है। उस घटना के समय सलमान जोधपुर में सैफ अली खान, तब्बू,, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे। ये कलाकार भी साथ थे तो इनको क्यों अलग रखा गया।
सिर्फ सलमान पर ही काले हिरण और चिंकारा को मारने का आरोप क्यों लगाया गया? सलमान जोधपुर जेल में भी रहे, लेकिन और लोगों के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए। ये फेसबुक अकांउट रेणुका का ही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
रेणुका ने कहा कि फैसला इस बारे में सवाल उठाता है कि चिंकारा को किसने मारा? राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को साल 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में बरी कर दिया है।