Bade Miyan Chote Miyan Song: अक्षय की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का गाना Wallah Habibi ऑउट

Wallah Habibi Song: अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का गाना Wallah Habibi ऑउट हो चुका, यहाँ सुने पूरा गाना...

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-13 12:31 IST

Bade Miyan Chote Miyan Song Wallah Habibi

Bade Miyan Chote Miyan Song Wallah Habibi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का दूसरा गाना Wallah Habibi आज जारी कर दिया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही काफी तेजी से वायरल होने लगा है। अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan का फैंस को काफी समय से बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। 

बड़े मियां छोटे मिया गाना वल्ला हबीबी (Bade Miyan Chote Miyan Song Wallah Habibi)

Full View

अक्षय, टाइगर, अलाया और मानुषी पर फिल्माया गया गाना वल्ला हबीबी अरबी लय पर आधारित है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। Bade Miyan Chote Miyan Song Wallah Habibi एक रोमांटिक गाना है। इस गाने को आज जारी किया गया है। इस गाने को फैंस का पॉजीटिव रिस्पांस मिल रहा है। इससे पहले बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक जारी किया गया था। जिसको फैंस का बहुत सारा प्यार मिला था। 

बड़े मियां छोटे मियां रिलीज डेट (Bade Miyan Chote Miyan Release Date)-

 अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का दर्शको को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। 

बड़े मियां छोटे मियां कास्ट (Cast Of Bade Miyan Chote Miyan)-

 अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, रोनित रॉय और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की कहानी (Bade Miyan Chote Miyan Story)-

अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां गोविंदा व अमिताभ बच्चन की फिल्म बड़े मिया छोटे मियां से काफी अलग होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे है। तो वहीं फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के किरदार में नजर आएंगे। बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था। तब अक्षय कुमार ने लिखा था- दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम, बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम!.

Tags:    

Similar News