Pawan Singh Video: पवन सिंह ने सरेआम दी धमकी, कहा- घर में घुस कर मरेंगे, जानिए किसे

Pawan Singh Latest Video Viral: गाने काला ओढ़नी के प्रमोशन के दौरान पवन सिंह के सरेआम किसी को धमकाया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-30 10:52 IST

Pawan Singh Video: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनें रहते हैं, आए दिन उनकी नई-नई कंट्रोवर्सी सामने आती रहती है, वहीं अब हाल ही में अपने नए गाने काला ओढ़नी के प्रमोशन के दौरान पवन सिंह के सरेआम किसी को धमकाया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है, जी हां! पवन सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि वे अब घर में घुस कर मारेंगे, आइए बताते हैं कि पवन सिंह ये अब किसे सरेआम मंच पर धमकी दी है।

पवन सिंह ने अब किसे दी धमकी (Pawan Singh Latest Video Viral)

पवन सिंह को लेकर अब तक कई विवाद हो चुके हैं, जी हां! सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई विवादों में पवन सिंह का नाम घिरा रहता है, वहीं अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उस वीडियो में पवन सिंह सीना चौड़ा कर घर में घुस कर मारने की धमकी दे रहें हैं। पवन सिंह ने ये धमकी निर्भय सिंह और दीपक राजपूत को दी है। जी हां! बता दें कि निर्भय सिंह और दीपक राजपूत पहले पवन सिंह के अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन कुछ समय पहले ही निर्भय सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पवन सिंह को अपनी जिंदगी के 10 साल दिए, लेकिन पवन सिंह उन्हें आज तक एक अच्छा रोल भी ऑफर नहीं कर पाए।


पवन सिंह बीते दिन अपने धमाकेदार गाने "काला ओढ़नी" का प्रमोशन कर रहे थे, जिसके लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां उनकी मां के साथ ही गाने की पूरी टीम मौजूद रही। इसी इवेंट में पवन सिंह ने निर्भय सिंह को करारा जवाब देते हुए कहा, "कुत्तों की भौंकने दो, हम जवाब देना उचित नहीं समझते, कुत्तों को जितना भौंकना है भौंकते रहें, लेकिन अगर इसका जवाब आया तो घर में घुस कर मारूंगा। दो कुत्ते तो लखनऊ में ही भौंक रहें हैं, क्या मुझे वहां जाना पड़ेगा, मेरा कोई चीथड़ा उड़ाएगा। नाम पवन सिंह है।" पवन सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Full View
Tags:    

Similar News