Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में फिर होगा तमाशा, शराब पी कर पोद्दार-गोयनका परिवार करेंगे हंगामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के एपिसोड में शो में क्रिसमस पार्टी का जश्न मनाते दिखाया जाएगा, वहीं इस पार्टी में गजब का तमाशा होगा।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-27 18:54 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आए दिन तमाशा हो रहा है, मेकर्स कहानी को बहुत ही जबरदस्त तरीके से मोड़ रहें हैं, जी हां! इस समय शो में जो ट्रैक चल रहा है, दर्शक उसे जमकर एंजॉय कर रहें हैं। पोद्दार हाउस और गोयनका हाउस के बीच अनबन चल रही है, वहीं अरमान और अभीरा भी आपस में बात नहीं कर रहें हैं। इसी बीच अब दोनों परिवार के बीच एक नया तमाशा होने वाला है, जिसकी वजह से एक बार फिर शो में गजब का हंगामा होगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगा तमाशा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा अलग हो गए हैं, अभीरा अरमान को भूल मूव ऑन कर रही है, लेकिन फिर भी अरमान और अभीरा का आमना सामना हो रहा है, जिसकी वजह से अभीरा के लिए अरमान को भूलना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस समय पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार जयपुर पहुंच गया है, जहां दोनों परिवारों के बीच टशन बाजी चल रही है, वहीं अब आने वाले एपिसोड में शो में क्रिसमस पार्टी का जश्न मनाते दिखाया जाएगा, वहीं इस पार्टी में गजब का तमाशा होगा।


ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। क्रिसमस पार्टी में जबरदस्त तमाशा होने वाला है। गोयनका परिवार और पोद्दार परिवार एक साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाला है, सभी पार्टी ड्रेस पहनकर क्रिसमस पार्टी में पहुंचते हैं और अभीर सभी के जूस में वोडका मिला देता है, जिसकी वजह से शराब के नशे में घरवाले पार्टी में खूब तमाशा करेंगे, जी हां! अरमान को छोड़कर पूरे घरवाले जूस पी लेते हैं, इस वजह से क्रिसमस पार्टी में सभी पागलों जैसी हरकत करने लग जाते हैं। वहीं जब अरमान को पता चलेगा कि घरवालों का ऐसा हाल अभीर की वजह से हुआ है तो शो में और हाई वोल्टेज ड्रामा होगा।

Tags:    

Similar News