Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शराब के नशे में खूब हंगामा करेगी अभीरा, जल्द होगी नई एंट्री

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं कि अब मेकर्स शो में क्या नया ड्रामा लेकर आने वाले हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-19 13:23 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले दिनों में फिर जबरदस्त धमाका होने वाला है। जी हां! अरमान और अभीरा का रिश्ता का टूटने के कगार पर पहुंच चुका है, सिर्फ अरमान और अभीरा ही नहीं, बल्कि पोद्दार हाउस और गोयनका हाउस के बीच भी लड़ाई शुरू हो गई है। वहीं इसी बीच सुनने में आ रहा है कि अब ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं कि अब मेकर्स शो में क्या नया ड्रामा लेकर आने वाले हैं।

शराब के नशे में खूब हंगामा करेगी अभीरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)

अभीरा बुरी तरह टूट गई है। अरमान के एक झूठ की वजह से अभीरा उसे माफ करने को तैयार नहीं है, अभीरा ने अरमान को माफ तो कर दिया है, लेकिन उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। वहीं अभीरा अब शराब के नशे में पोद्दार हाउस के सामने जमकर तमाशा करने वाली है, दरअसल वह गलती से शराब को पानी समझकर पी जाती है, इसके बाद जब अभीरा पर इसका असर होता है वह इमोशनल ब्रेक हो जाती है, वह पोद्दार हाउस के सामने कार पर खड़ी होकर जमकर तमाशा करती है, अरमान के साथ ही पूरे घरवालों पर उसे धोखा देने का आरोप लगाती है, अभीरा की ऐसे हालत देख सब हैरान रह जाते हैं।


ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry)

जहां एक तरफ अभीरा पोद्दार हाउस के बाहर तमाशा करेगी, वहीं दूसरी ओर कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स एक नई एंट्री करवाने जा रहें हैं। जी हां! सुनने में आ रहा है कि पोद्दार हाउस में एक नई एंट्री होगी, जिसकी वजह से शो में जबरदस्त ड्रामा होगा। वैसे अब तक नई एंट्री से जुड़ी बहुत अधिक डिटेल सामने आई नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जिसकी नई एंट्री होगी, वह अरमान का भाई होगा। जी हां! अब देखना दिलचस्प होगा कि अरमान के भाई की एंट्री से कहानी किस नए मोड़ पर पहुंचेंगी।

Tags:    

Similar News