Prince Narula ने Yuvika Chaudhary पर लगाएं गंभीर आरोप क्या दोनों लेंगे तलाक

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce: लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी करने वाले प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के रिश्ते में आई दरार क्या दोनों लेंगे तलाक

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-03 08:16 IST

Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce Rumors After His Instagram Post Viral 

Prince Narula And Yuvika Chaudhary News: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जिनकी लव स्टोरी की शुरूआत बिग बॉस 9 में शुरू हुई थी। और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में विवाह कर लिया। शादी के 6 सालों बाद यानि 2024 में दोनों ने फैंस को खुशखबरी दी की वो माता-पिता बनने वाले हैं। जिसके बाद 19 अक्टूबर 2024 को दोनों के घर पर लक्ष्मी (Prince Narula Daughter) का जन्म हुआ था। लेकिन अचानक से दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि तलाक की अफवाहें उड़ने लगी है। पहले युविका चौधरी ने यूट्यूब (Yuvika Chaudharyपर एक ब्लॉग बनाया और अपने डिलवरी के बारे में नेटिजन्स को बनाया उस रील पर प्रिंस नरूला ने अब जाकर रिएक्ट दिया है। 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच क्या हुआ है (What Happened Between Prince Narula And Yuvika Chaudhary)-

युविका चौधरी ने अपने डिलवरी को लेकर एक ब्लॉग (Yuvika Chaudhary Vlog) बनाया है। जिसमें उन्होंने बताय कि जब जल्दी डिलवरी करानी पड़ी और अन्य भी चीजें Yuvika Chaudhary ने अपने यूट्यूबर ब्लॉग पर बताया। जिसके बाद पति प्रिंस नरूला ने एक अजीबो-गरीब पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ लोग व्लॉग में झूठ बोल के सच्चे बन जाते हैं। और कुछ लोग चुप रह कर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग महत्वपूर्ण है। 

बता दे कि Prince Narula बता चुके हैं कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तब उनको डिलवरी की डेट तक पता नहीं थी। वो उस समय ऑडीशन में व्यस्त थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी Yuvika Chaudhary बेटी को जन्म देने वाली हैं। वैसे ही वो जल्दी से वहां पहुँच गए क्योंकि उन्होंने निर्णय लिया था कि बच्चे को नए घर में लेकर जाने का इसके बाद Prince Narula ने कहा कि पता नहीं ये क्या मुझे सरप्राइज दिया गया। जब इसके बारे में मेरे माता-पिता को पता चला तो उन्होंने भी कहा कि ये सहीं नहीं है। 


इन दोनों के बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा है। इनके पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लगता है। इनके इस तरह के पोस्ट को देखने के बाद नेटिजन्स इनके तलाक की बातें करने लगे। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो यहीं बता सकते हैं। 

Tags:    

Similar News