Yuzvendra Chahal ने पत्नी Dhanashree से अलग होने के लिए दिए इतने रूपए, कल तलाक पर सुनवाई
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री का कल हो जाएगा तलाक इतने रूपए गुजारा भत्ता देने को यजुवेंद्र चहल तैयार;

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce News (Image Credit-Social Media)
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें उस समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। जब धनश्री को यजुवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। तो वहीं अब जाकर उनके तलाक पर मुहर लगने जा रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तलाक फाइनल हो गया है। वहीं उनके वकील ने कहा है कि मामला अभी भी विचारधीन है। आमतौर पर, ज्यादातर तलाक के मामलों में कोर्ट कपल को अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए 6 महीने का समय देता है। हालांकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस माधव जामदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ भारतीय क्रिकेटर की प्रतिबद्धताओं को देखते हुए फैमिली कोर्ट को प्रक्रिया तेजी से लाने के आदेश दिए हैं। तो वहीं पत्नी Dhanashree Verma को गुजारा भत्ता देने के लिए भी Yuzvendra Chahal तैयार हो गए हैं।
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा का कल होगा तलाक ( Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma News In Hindi)-
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार, दंपत्ति को तलाक के बाद 6 महीने की कूलिंग पीरियड से छूट दी गई है। माननीय न्यायालय ने फैमिली कोर्ट को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग हो चुकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसाल करने का निर्देश दिया है। क्योंकि पंजाब किंग्स के क्रिकेटर 22 मार्च को आईपीएल 2025 में भाग लेंगे।
बॉक एंड बेंच ने एक्स पर पोस्ट किया- बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए वैधानिक कूलिंग-ऑफ अवधि को माप करने के अुरोध को खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति माधव जामदार की पीठ ने फैमिली कोर्ट को आगामी आईपीएल में चहल की भागीदारी पर विचार करते हुए कल तक तलाक की याचिका पर फैसला करने का भी निर्देश दिया है।
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को देंगे इतना गुजारा भत्ता ( Yuzvendra Chahal Give Wife Dhanashree Verma Alimony Amount)-
सहमति की शर्तों के अनुसार, चहल वर्मा को अपनी अलग हो चुकी पत्नी को 4 करोड़ 75 लाख रूपए का स्थायी गुजारा भत्ता देने के लिए सहमत हो गए थे। हालांकि, क्रिकेटर ने अब तक केवल 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार रूपए का भुगतान किया है। बाकि राशि का भुगतान न करने का अदालत ने गैर-अनुपालन का मामला माना, इसलिए कूलिंग-ऑफ याचिका खारिज कर दी है।