Fact Check: रूठे टीचर को मनाते बच्चे के वीडियो की ये है असली कहानी? ये बिहार का नहीं बल्कि..इस स्कूल का है
Fact Check Prayagraj: सोशल मीडिया पर एक क्लास रूम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक छोटा बच्चा शैतानी ना करने का वादा करते हुए स्कूल टीचर से माफी मांगता हुए मनाने की कोशिश में है।
Fact Check Prayagraj: सोशल मीडिया पर एक क्लास रूम का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक छोटा बच्चा शैतानी ना करने का वादा करते हुए अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगता है, और उनको मनाने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देकने के बाद तो सभी मां-बाप अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ये जरूर कह रहे होंगे कि, काश हमारे वक्त भी ऐसी ही टीचर्स होती। लेकिन हमें तो गुस्से वाली और सख्त टीचर ही मिलती थी।
वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा बड़ी मासूमियत से अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगते हुए अपनी नाराज टीचर को मनाने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक क्लासरूम में एक टीचर अपने छात्र से कहती हैं "मैं आपसे बात नहीं करूंगी, आप बार-बार ये करते हो" जिस पर वो बच्चा माफी मांगते हुए कहता है "अबसे ऐस नहीं करुंगा" लेकिन एक सवाल सबके मन में है।
यह वीडियो है कहां का और ये टीचर कौन है? इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में "छपरा जिला" नाम का एक ट्विटर हैंडल भी था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का वीडियो है. मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने इस इसे पोस्ट करते हुए लिखा "बता दें ये वायरल वीडियो छपरा जिला का है.
जब हमने इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि, ये वीडियो बिहार के छपरा का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट का है। वायरल वीडियो में दिख रही टीचर विशाखा त्रिपाठी हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर और भी बच्चों के प्यारे प्यारे वीडियोज मिले हैं.
उन्होंने इस वीडियो को इसी महीने, 3 सितंबर को शेयर किया था. श्रिया त्रिपाठी प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं. वहीं जब हमने स्कूल के डायरेक्टर सुशील तिवारी से बात की तो उनहोने इस वीडियो के बारे में और टीचर-स्टूडेंड्स के इस खास रिश्ते को बेहतरीन बताया.
वहां वायरल वीडियो की टीचर विशाखा त्रिपाठी से जब बात की तो उन्होने इस पूरे मामले के बारे में खुलकर बताया.. उनका कहना है कि, बच्चे कई बार गलती करते हैं लेकिन अगर हम उन्हे प्यार से समझाएं तो वो मान जाते हैं. कई बार टीचर्स इन बच्चों पर गुस्सा हो जा जाते हैं मारते भी हैं लेकिन हमें इनसे बचना चाहिये. उन्हे प्यार से टैकल करना चाहिए.