सस्ती फैमिली कार: ऑटो मोबाइल कंपनियों ने किया लॉन्च, जिनकी कीमत है 6 लाख

डैटसन गो प्लस की कार की शुरूआती कीमत 4,25,926 रुपये है। इस कार की पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो datsun go + में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।;

Update:2021-01-20 16:42 IST
सस्ती फैमिली कार: ऑटो मोबाइल कंपनियों ने किया लॉन्च, जिनकी कीमत है 6 लाख photos (social media)

नई दिल्ली : भारत में नया साल शुरू होने के बाद से ऑटोमोबाइल के सेक्टर में काफी इजाफे हो रहे हैं। ऑटो मोबाइल कंपनियां कई ऐसी फैमिली कारे लेकर आ रही है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। जिससे ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी। तो जानते हैं इन कारों और इनके फीचर्स के बारे में।

Datsun GO + पावर और स्पेशिफिकेशन

डैटसन गो प्लस की कार की शुरूआती कीमत 4,25,926 रुपये है। इस कार की पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो datsun go + में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। जो कि 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Datsun GO + फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में इम्मोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग एसिस्ट सेंसर, एयर बैग सीटर बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, साइड क्रेश और पेडेस्ट्रेन, प्रोटेक्शन कंट्रोल दिया जा रहा है।

maruti suzuki Eeco पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में मारुती सुजुकी ईको में 1196 सीसी का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। जो कि 6000 Rpm पर 72.41 Hp की पावर और 3000 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस है। माइलेज की बात करे तो मारुती सुजुकी इको पेट्रोल में 16.11 km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें:वाट्सएप प्राइवेसी लीक करता है या नहीं, इस रिपोर्ट को पढ़कर आप खुद जान जाएंगे

maruti suzuki Eeco फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो maruti suzuki Eeco में एयर कंडीशन, हीटर, स्पेशियस कैबिन, ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। आपको बता दें कि यह 5 सीटर और 7 सीटर वैरियंट में दिया जा रहा है। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो मारुती सुजुकी इको में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रिवर्स ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा दी जा रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 3,97,800 रुपये दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की ऐसे करें प्री-बुकिंग, होगा 20 हजार का फायदा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News