Google Pixel 10 Series Camera: Google Pixel 10 सीरीज़ में मिलेगा जबरदस्त कैमरा, सामने आए ऑप्शन

Google Pixel 10 Series Camera: Pixel 10 सीरीज़ इस साल Google की फ्लैगशिप लाइनअप होगी और Pixel 9 सीरीज़ की तरह इसमें भी चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है।;

Update:2025-04-06 19:04 IST

Google Pixel 10 Series Camera(photo-social media)

Google Pixel 10 Series Camera: Pixel 10 सीरीज़ इस साल Google की फ्लैगशिप लाइनअप होगी और Pixel 9 सीरीज़ की तरह इसमें भी चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है। लीक हुए रेंडर में डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है, लेकिन हाल ही में सामने आए कैमरा स्पेसिफिकेशन में खास अंतर दिख रहा है, खास तौर पर स्टैण्डर्ड Pixel 10 के लिए। चलिए इसके लीक पर नजर डालते हैं।

जानें Google Pixel 10 कैमरा स्पेसिफिकेशन

Android Authority द्वारा शेयर किए गए लीक हुए दस्तावेज़ों के अनुसार, Pixel 10 में 11MP 1/1.3″ Samsung 3J1 सेंसर वाला नया टेलीफ़ोटो लेंस है, जो Pixel 9 में नहीं था। इसलिए, इसमें कुल तीन लेंस हैं, जबकि पिछले मॉडल में केवल दो रियर लेंस हैं। यह एकमात्र बदलाव नहीं है। Pixel 10 का मुख्य कैमरा कथित तौर पर 1/1.95-इंच 50MP Samsung GN8 सेंसर है, जबकि Pixel 9 का मुख्य कैमरा 1/1.31-इंच 50MP Samsung GNV सेंसर है। इसी तरह, Pixel 10 का अल्ट्रावाइड कैमरा कथित तौर पर 1/1.31-इंच 13MP Sony IMX712 सेंसर है, जबकि Pixel 9 का अल्ट्रावाइड कैमरा 1/2.55-इंच 48MP Sony IMX858 सेंसर है। सेल्फी कैमरा पहले जैसा ही है। यह फोन के पीछे टेलीफोटो सेंसर जैसा ही Samsung 3J1 सेंसर भी है। इसलिए, Pixel 10 के प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर Pixel 9 के मुकाबले आकार में छोटे लगते हैं। ये सेंसर काफी किफायती Pixel 9a पर पाए जाते हैं। आइए देखें कि गूगल अपनी कम्प्यूटेशनल ट्रिक्स से इस चिंता का समाधान कैसे करता है।

जानें अन्य जानकारी 

पिक्सल 9 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था जो कि इसकी फॉल टाइमलाइन से काफी पहले था। Google Pixel 10 सीरीज के साथ भी ऐसा ही हो सकता है क्योंकि Android 16 भी जून में ही रिलीज होने की संभावना है। पिक्सल 10 सीरीज के बारे में कंपनी ने अधिकारिक रूप से जानकारी अभी तक बाहर नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसे लेकर कई सर्टिफिकेशंस के माध्यम से खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News