OnePlus 12 Offers: ऐमज़ॉन पर इतनी कम प्राइस में मिल रहा है OnePlus 12, यहां देखें ऑफर्स

OnePlus 12 Offers: क्या आप भी एक ऐसा फ़ोन खरदीना चाहते हैं जिसकी कीमत भी कम हो और उसके फीचर्स भी अच्छे हो।;

Update:2025-04-07 10:26 IST

OnePlus 12 Offers(photo-social media)

OnePlus 12 Offers: क्या आप भी एक ऐसा फ़ोन खरदीना चाहते हैं जिसकी कीमत भी कम हो और उसके फीचर्स भी अच्छे हो। ऐमज़ॉन पर आपकी यह विश पूरी हो सकती हैं, क्योंकि आपको इस वक्त अमेजन पर OnePlus 12 5G भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। कीमतों में कटौती और बैंक डिस्काउंट के साथ आपको इस डिवाइस पर कई ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर डिस्प्ले और शानदार डिजाइन ऑफर करता है। ऐसे में इस ऑफर्स के साथ आपको नया फ़ोन अपग्रेड कर लेना चाहिए है। चलिए Amazon पर मिल रही सभी डील्स पर नजर डालते हैं।

मिलेंगे ये ऑफर

OnePlus 12 51,998 रुपये के इस ऑफर्स के साथ मिल रहा है, अगर आप इसमें ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6,000 रुपये की छूट मिलेगी। यही नहीं आप अपने पुराने डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर में 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं। इसके लिए आपके फ़ोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा, आप फोन को 2,521 रुपये पर-मंथ से शुरू होने वाले EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन पर नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी हैं। इस फ़ोन को आप इन सभी जबरदस्त ऑफर के साथ एक्स्ट्रा मोबाइल वारंटी में भी खरीद सकते हैं।

OnePlus 12 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर शामिल किया है। यह फोन 5400 एमएएच की बैटरी से लैस है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह फोन IP65 रेटिंग से लैस किया गया है। कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। इस फोन की लंबाई 164.3 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 9.15 मिमी और वजन 220 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है।

Tags:    

Similar News