iPhone 12 सीरीज मिल रहा गजब के ऑफर में, Amazon दे रहा शानदार डील

पुराने मोबाइल को ट्रेड-इन करने पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट कस्टमर्स को मिलेगा। वहीं, iPhone 12 mini, iPhone XR और iPhone SE पर 3,000 रुपये का एडिशनल एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल रहा।;

Update:2021-01-18 10:16 IST
iPhone 12 सीरीज मिल रहा गजब के ऑफर में, Amazon दे रहा शानदार डील (PC: social media)

लखनऊ: अगर आप iPhone के शौकीन है तो ऑनलाइन शॉपिंग साईट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की वजह से iPhone ले सकते है वो भी काफी अच्छे ऑफर्स के साथ मिल रहा है। सबसे खास बात ये है कि इसमें iPhone 12 सीरीज भी शामिल होगी। आप iPhone को HDFC बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स अप्लाई करने के बाद 61,900 रुपये खरीद पाएंगे। इसके साथ ही 12 mini को ऑफर्स के साथ आप 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद जा सक सकते है।

ये भी पढ़ें:ट्रेन में डिलिवरी: 3 Idiots का रेंचो बना लैब टेक्निशन, ऐसे कराया बच्चे का जन्म

9,000 रुपये तक का डिस्काउंट कस्टमर्स को मिलेगा

पुराने मोबाइल को ट्रेड-इन करने पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट कस्टमर्स को मिलेगा। वहीं, iPhone 12 mini, iPhone XR और iPhone SE पर 3,000 रुपये का एडिशनल एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल रहा।

iPhone 12 सीरीज सेल के समय 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। अगर आप फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वाला एक कॉम्पैक्ट iPhone चाह रहे हैं तो iPhone 12 mini को खरीद सकते हैं। iPhone 12 61,900 रुपये में और iPhone 12 Pro (128GB) और iPhone 12 Pro Max (128GB) क्रमश: 1,02,900 रुपये और 1,12,900 रुपये में उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:आमने -सामने से भिड़ी गाड़ियां: जोरदार टक्कर में 13 घायल, कन्नौज में गूंजी चीखें

मॉडल iPhone XR है

मॉडल iPhone XR है और ये 28,900 रुपये में मिलेगा। iPhone SE और iPhone XR में केवल एक रियर कैमरा मिलता है। कस्टमर्स को Bajaj Finserv, IDFC FIRST बैंक और Zest पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News