Honor Band 6: इसकी खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश, इतनी है कीमत

HUAWEI के ब्रांड ऑनर की ओर से ऑफिशली Honor Band 6 लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे दुनिया के पहले फुल स्क्रीन फिटनेस ट्रैकर के तौर पर मार्केट में पेश किया है।;

Update:2020-11-04 11:44 IST
Honor Band 6: इसकी खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश, इतनी है कीमत

नई दिल्ली: टेक कंपनी HUAWEI के ब्रांड ऑनर की ओर से ऑफिशली Honor Band 6 लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे दुनिया के पहले फुल स्क्रीन फिटनेस ट्रैकर के तौर पर मार्केट में पेश किया है। इस फिटनेस बैंड को दो वर्जन में पेश किया गया है जिसमें से एक में NFC का सपोर्ट दिया गया है, जबकि दूसरे में यह सपोर्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें: अब नहीं बचेगा चीन: भारतीय सेना ने की बड़ी तैयारी, ड्रैगन की हालत खराब

इस में बैंड में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले 194x368 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है साथ ही इसपर 2.5D ग्लास भी मिलता है। इस बैंड में कोई कैपेसिटिव-की नहीं दी गई है क्योंकि यह नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन्स की तरह ही जेस्चर्स इस्तेमाल करता है। हालांकि, राइट साइड पर इसमें रेड कलर का फिजिकल बटन पावर-ऑन करने के लिए और स्क्रीन वेक-अप के लिए दिया गया है। वहीं, बाईं ओर Honor की ब्रैंडिंग दी गई है।

फीचर्स

HONOR Band 6 के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 10 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटरिंग, हुवावे TruSeen 4.0 24-घंटे हार्ट-रेट मॉनीटरिंग, हुवावे TruSleep स्लीप मॉनीटरिंग, मेंस्ट्रल साइकल मॉनीटरिंग की भी सुविधा मिलेगी। इसके आलावा इस बैंड में आपको 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं NFC वर्जन में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट-रेट सेंसर और 180mAh की बैटरी मिलेगी। यह 5ATM तक वॉटर रेसिस्टेंट है और मैग्नेटिक चार्जर की मदद से चार्ज होता है।

कीमत

HONOR Band 6 की कीमत चीन में Honor Band 6 को करीब 2,775 रुपये में पेश किया गया है और Honor Band 6 NFC की कीमत करीब 3,200 रुपये रखी गई है। चीन में इन बैंड्स के प्री बुकिंग की शुरुआत आज से हो जाएगी और 11 नवंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Tags:    

Similar News