TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

एक आदेश के अनुसार विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय मल्होत्रा को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

Newstrack
Published on: 4 Nov 2020 11:14 AM IST
मोदी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली तैनाती
X
मोदी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली तैनाती (Photo by social media)

नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कई सीनियर आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया हे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नीरजा शेखर को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

एक आदेश के अनुसार विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय मल्होत्रा को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ 2020: जानिए व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामाग्रियों व वस्तुओं का अर्थ

IAS विजय कुमार सिंह को कपड़ा मंत्रायलय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया

जबकि कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह को कपड़ा मंत्रायलय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अतुल कुमार तिवारी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी तरह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव कैलाश चंद गुप्ता को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव चंद्र शेखर कुमार को पंचायती राज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जोशी के पास एनटीए महानिदेशक का पद भी रहेगा। वहीं, हुकुम सिंह मीणा को भू संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।

संयुक्त सचिव संजय जाजू को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई

वहीं दूसरी तरफ रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव वीएल कांत राव को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) का पदभार दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोहर अगनानी को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई है।

इसके अलावा रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव संजय जाजू को इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति दी गई है। बिजली मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक कुमार देवांगन को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पदभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सुशांत की बहनों पर गंभीर आरोप, हाईकोर्ट में मुबंई पुलिस ने किया ये बड़ा दावा

साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नीरजा शेखर को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, विश्वजीत सहाय को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story