बहुत सस्ता है मोटोरोला का ये 76 हजार का फोन, यकीन न हो तो खुद देख लें

अगर आप मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं। वो भी एक अच्छा और सस्ता ऑफर। मोबाइल की कंपनी मोटोरोला अपने फोल्डेबल फोन Moto RAZR पर कुछ समय के लिए ऑफर दे रही है।

Update: 2020-06-18 05:34 GMT

नई दिल्ली: अगर आप मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं। वो भी एक अच्छा और सस्ता ऑफर। मोबाइल की कंपनी मोटोरोला अपने फोल्डेबल फोन Moto RAZR पर कुछ समय के लिए ऑफर दे रही है। इस ऑफर के अंदर आप मोबाइल को करीब 38 हजार रुपये सस्ता खरीद सकते। वहीं अमेरिका में इस मोबाइल का रेट 1499 डॉलर (करीब 1,14,000 रुपये) है और ऑफर के अंदर इसे 999 डॉलर (करीब 76,000 रुपये) में खरीद सकते है। इसका मतलब यूएस में इस मोबाइल की कीमत एक-तिहाई पर खरीदा जा सकता है। ये ऑफर केवल 21 जून तक के लिए है।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड को एक और झटकाः इस अभिनेता की मां का लखनऊ में हुआ निधन

मोबाइल कंपनी ने बताया कि, ऑफर 21 जून की रात्री 11:59 या स्टॉक खत्म होने तक सीमित है। आपको बता दें कि यह वर्टिकली फोल्ड होने वाले दुनिया के दो फोल्डेबल फोन्स में से एक है। दूसरा मोबाइल सैमसंग का गैलेक्सी Z Flip है।

इस मोबाइल में दो डिस्प्ले

दो डिस्प्ले Motorola Razr में मिलते हैं। इस डिस्प्ले पैनल को पूरी तरह फोल्ड भी किया जा सकता है। बड़ा डिस्प्ले 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 2142 x 876 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है। तो वहीं, छोटा डिस्प्ले 2.7 इंच वाला है जिसका रेजॉलूशन 600 x 800 पिक्सल है। इसके अलावा सेकंडरी डिस्प्ले का यूज़ सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट के लिए किया जा सकता है।

इसका कैमरा ऐसा है

Motorola Razr में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इसके साथ ही मोबाइल में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर, eSim और 2510mAh की बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग ही है।

ये भी पढ़ें:चीन का प्रोपेगेंडा शुरू: इन देशों की सेना की दी धमकी, कहा- घिर चुका है भारत

Samsung Galaxy Z Flip

समरी

परफॉर्मेंस Snapdragon 855 Plus

स्टोरेज 256 GB

कैमरा 12 MP + 12 MP

बैटरी 3300 mAh

डिस्प्ले 6.7" (17.02 cm)

रैम 8 GB

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News