खतरा! अगर आप भी खेलते हैं मोबाइल पर गेम, तो जल्दी पढ़ें ये खबर
अगर आप सोते हैं मोबाइल लेकर तो अपनी मौत को देतें हैं दावत। नहीं पता तो हम आपको बतातें हैं आपको पूरी बात।
नई दिल्ली: अगर आप सोते हैं मोबाइल लेकर तो अपनी मौत को देतें हैं दावत। नहीं पता तो हम आपको बतातें हैं आपको पूरी बात। ये खबर है थाइलैंड की जहां एक 25 साल का व्यक्ति मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेल रहा था और सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश: सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा सदस्य
खबर के अनुसार मोबाइल गेम खेलते हुए शख्स की नींद लग गई और फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। सुबह घरवालों ने जब दरवाजा खोला तो व्यक्ति मर चुका था और उसका एक हाथ जला हुआ था। उसकी बॉडी का रंग भी बदल गया था।
पुलिस ने बताया है कि करंट लगने से उसकी मौत हुई है। व्यक्ति की चाची ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर घंटों वीडियो गेम खेलता था।
वैसे ये कोई पहली खबर नहीं है मोबाइल को लेकर जब इसकी वजह से मौत हुई हो। इससे पहले कजाकिस्तान में मोबाइल फोन की बैटरी में आग लगने की वजह से 14 साल की लड़की की मौत हुई है।
ये भी देखें:…तो इस तरह रेखा रहती हैं 65 साल की उम्र में भी फिट, जानें क्या है राज
उस लड़की ने फोन को चार्जिंग पर लगाकर तकिया के नीचे रखा था। मोबाइल को चार्ज पर लगाने की वजह से वो गर्म होता है। तो ऐसे में आप मोबाइल को किसी भी सूरत में साथ में लेकर ना सोएं, भले ही वह चार्जिंग पर लगा हो या नहीं।