सितंबर में लांच हो जाएगा iPhone का डुअल सिम वेरिएंट!

Update: 2018-08-01 08:07 GMT

लखनऊ: iPhone खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, एप्पल अब जल्द ही iPhone का डुअल सिम वेरिएंट भारत में लांच करने वाला है। ऐसा कई बार होता है कि भारतीय ग्राहकों का iPhone खरीदने का मन करता है लेकिन वो iPhone इसलिए नहीं खरीदते क्योंकि उन्हें डुअल सिम की सुविधा नहीं मिलती।

इसलिए अब ग्राहकों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए एप्पल अपने नए आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट दे सकता है। ये बात हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कही गई है। बता दें, iOS 12 की डायग्नोस्टिक रिपोर्ट में दो सिम स्लॉट का जिक्र किया गया है। वहीं, अगर ये रिपोर्ट सही है तो उम्मीद है कि iPhone के एक वेरिएंट में डुअल सिम सपोर्ट सितंबर में दिया जाए।

मगर अभी डुअल सिम को लेकर कंपनी ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है जब इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हों, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो कि जल्द ही iPhone डुअल सिम के साथ मार्केट में आएगा।

Tags:    

Similar News