Vivo T4x 5G: OnePlus को टक्कर देने आ रहा ये फोन, जानें लॉन्च डेट, कीमत
Vivo T4x 5G Price Launch Date Features: विवो अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।;
Vivo T4x 5G Price Launch Date Features: विवो अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने Vivo T4x 5G फोन के लॉन्च डेट को भी रिवील कर दिया है। मार्केट में Vivo T4x 5G फोन जल्द ही लॉन्च होगा। Vivo T4x 5G फोन फीचर्स के मामले में Oneplus को टक्कर देगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo T4x 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Vivo T4x 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Vivo T4x 5G Features, Price, Specifications And Launch Date):
Price: Vivo T4x 5G मोबाइल के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत करीब 14,999 रुपए के आसपास हो सकती है और टॉप वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपए के करीब हो सकता है।
Display: Vivo T4x 5G फोन 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। ये पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जिसके लिए एलसीडी पैनल का इस्तेमाल होगा और ये फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट के साथ आता है।
Processor: Vivo T4x 5G फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है।
OS: Vivo T4x 5G फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर लॉन्च हो सकता है।
Memory: Vivo T4x 5G फोन को भारत में तीन वेरिंएट्स में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं अन्य दो वेरिएंट्स 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मेमोरी व 256जीबी मेमोरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी मिल जाती है।
Battery: Vivo T4x 5G फोन में 6,500mah बैटरी मिलती है।
Camera: Vivo T4x 5G फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस Vivo T4x 5G में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Specs: Vivo T4x 5G फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल व पानी से बचाने में मदद करता है।