Nothing Phone 2a Best Offer: नथिंग फोन (2a) पर मिल रही है 6,000 रुपये की छूट, बैंक ऑफर्स के साथ सामने आई शानदार डील

Nothing Phone 2a Best Offer: नथिंग फोन (2a) एक लो-मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल मार्च में भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।;

Update:2025-03-28 10:16 IST

Nothing Phone 2a Best Offer(photo-social media)

Nothing Phone 2a Best Offer: नथिंग फोन (2a) एक लो-मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल मार्च में भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब, इसके लॉन्च के कुछ हफ़्तों के भीतर, नथिंग फोन (2a) को फ्लिपकार्ट पर आकर्षक छूट मिल रही है। 6,000 रुपये की विशेष छूट के बाद यह अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है, और आप इसे चुनिंदा बैंक कार्ड और ऑफ़र के साथ और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए पहले डील को समझते हैं और इसके सभी ऑफर पर नजर डालते हैं।

नथिंग फोन (2a) सेल डिस्काउंट ऑफर

नथिंग फोन (2a) के ऑफर की बात करें तो 8+128GB मेमोरी वाला बेस वैरिएंट वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये में लिस्टेड है, जो अब तक की सबसे कम कीमत है। यह 23,999 रुपये की लॉन्च कीमत से 6,000 रुपये की तत्काल छूट के बाद है। यही विशेष छूट 8+256GB और 12+256GB वैरिएंट पर भी उपलब्ध है। लेकिन, आप IDFC और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त बैंक छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। आपको कुछ शर्तों के अधीन 17,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। यह ऑफर तीन कलर में यानी ब्लैक, ब्लू, वाइट में उपलब्ध है।

नथिंग फोन 2a के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जो HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। सेफ्टी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिला हुआ है। मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट की बदौलत नथिंग फोन 2a अच्छा परफॉर्मेंस देता है। चिपसेट को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Tags:    

Similar News