Create Strong Password: अपने पासवर्ड को लेकर आप भी करते है ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान

Create Strong Password: आज के समय हर चीज़ की सिक्योरिटी का बहुत ख्याल रखा जाता है, ऐसे में सबसे पहले नंबर पर पासवर्ड आता है।;

Update:2025-03-31 07:00 IST

Create Strong Password(photo-social media)

Create Strong Password: आज के समय हर चीज़ की सिक्योरिटी का बहुत ख्याल रखा जाता है, ऐसे में सबसे पहले नंबर पर पासवर्ड आता है। पासवर्ड को लेकर अक्सर लोग सोचते हैं कि कुछ आसान सा लगा देते हैं, जिससे वह हमेशा आपको याद रहे। लेकिन पासवर्ड जितना मजबूत होगा उतना आपकी सेफ्टी बनी रहेगी। पासवर्ड लगाते समय आपको कुछ खास चीज़ो का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके साथ ही आपका पर्सनल डेटा भी खतरे में आ सकता है। आपका अपना पासवर्ड बनाते समय कुछ खास बातों को ख्याल रखना चाहिए।

ये तीन गलतियां करने से बचें

अपना पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है। इसके साथ ही आपको हार्ड पासवर्ड क्रिएट करना है। चैट्स में तो टाइप करने से बचें, अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। पासवर्ड बदलते रहने से आप हैकिंग से बच सकते हैं, ऐसा पासवर्ड बनाएं जो कोई भी क्रैक न कर पाएं।

अपना पासवर्ड हमेशा लंबा रखें

अगर आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो आपको पासवर्ड हमेशा लंबा रखना चाहिए। कम से कम 12 से 16 वर्ड्स और नंबर का होना चाहिए, जितना लंबा आपका पासवर्ड होगा उतना ही मुश्किल इसे तोडना या हैक करना होगा। एक लंबा पासवर्ड हैकर्स के लिए कठिनाई पैदा करता है, क्योंकि वो पासवर्ड क्रैकिंग टेक्निक जैसे ब्रूट फोर्स अटैक से जल्दी इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं।

नंबर और वर्ड्स मिक्स करें

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए आपको छोटे (lowercase) और बड़े (uppercase) दोनों तरह के वर्ड्स का यूज करना चाहिए। इसके अलावा, पासवर्ड में numbers और symbols आप जोड़ सकते है जैसे !, @, #, $, %, ^,। इससे पासवर्ड ज्यादा मजबूत और हैकर्स के लिए कठिन बन जाएगा।

नॉर्मल वर्ड्स का इस्तेमाल न करें

आपको हमेशा नॉर्मल पासवर्ड रखने से बचना है, जैसे password, 123456, आपका नाम, बर्थ डेट या कोई दूसरी पर्सनल डिटेल्स इन सब में से कुछ भी इस्तेमाल न करें। इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, हैकर्स इन सभी पासवर्ड को आसानी से क्रैक कर सकते हैं। इसलिए इन सभी पासवर्ड से आपको बचना है। 

Tags:    

Similar News