iPhone 16 Best Offer: ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट, किस पर मिल रहा है सबसे सस्ता आईफोन 16?
iPhone 16 Best Offer: लेटेस्ट iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, परन्तु इसकी को लेकर आप परेशान है। तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर सामने आया है;
Flipkart Vs Amazon(photo-social media)
iPhone 16 Best Offer: लेटेस्ट iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, परन्तु इसकी को लेकर आप परेशान है। तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर सामने आया है, आपको बताएंगे कि आप कहां से इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart और Amazon दोनों ही अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए समय-समय पर जबरदस्त ऑफर और डील्स लॉन्च करता रहता है। कभी Flipkart पर अच्छी डील देखने को मिलती है तो कभी कोई दूसरा प्लेटफॉर्म बेहतर ऑफर पेश करता है, ऐसे में आपको कहा से आईफोन खरीदना चाहिए।
iPhone 16 की फ्लिपकार्ट पर कीमत और ऑफर
Apple ने iPhone 16 को पिछले साल 80,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, परन्तु अब इसकी कीमत कम होकर 75,000 हो गई है। Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन की कीमत करीब 79,900 रुपये है, ऐसे में आप Flipkart से इस फोन पर सीधे 5000 की छूट ले सकते हैं। Flipkart कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रहा है जिससे आपको फ़ोन बेहद सस्ता मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये की छूट दे रहा है। इन सभी ऑफर के बाद फ़ोन बेहद कम प्राइस में मिल रहा है और अभी बिना बैंक ऑफर के फोन की कीमत 74,900 है।
आईफोन 16 स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 सीरीज को मार्केट में 9 सिंतबर को लॉन्च किया गया था। लेकिन यहां हम आपको 8 ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप भी एक बार सोच में पड़ जएंगे। इसमें ChatGPT, Tap-to-pay, Smart Script in iOS18, Clean up Tool, Notes App, Genmoji, Apple Intelligence और Siri शामिल हैं। सबसे पहले हम बात करेंगे ChatGPT की, ये एक ऐसा फीचर है जिसमें कंटेंट हासिल करने में जरी देर नहीं लगती है। आप किसी भी टॉपिक में कितना भी बड़ा आर्टिकल हासिल कर सकते हैं। यही नहीं प्रेजेंटेशन बनाने से लेकर खाने की रेसिपी और रिज्यूम तक लिख सकता है, इस आप थोड़ा बहुत अपने हिसाब से बजलकर कहीं भी सेंड कर सकते हैं। टैप टू पे से आप बिना फोन को टच किए आईफोन को एक दूसरे के सिरे से जोड़ना है और आपकी ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल हो जाएगी। ये फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे आईफोन टू आईफोन बिना टच किए फोटो-वीडियो सेंड करते हैं। ठीक इसी तरह आप पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगे।