Whatsapp Status with Music: अब वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह लगा सकेंगे स्टेटस सॉन्ग, जानें कैसे?

Whatsapp Status with Music: वॉट्सऐप पर आपको लगातार कई अपडेट देखने को मिलते रहते हैं। अब लेटेस्ट अपडेट में वॉट्सऐप ने इंस्टाग्राम जैसा गजब फीचर लॉन्च किया है।;

Update:2025-04-02 09:51 IST

Whatsapp Status with Music(photo-social media)

Whatsapp Status with Music: वॉट्सऐप पर आपको लगातार कई अपडेट देखने को मिलते रहते हैं। अब लेटेस्ट अपडेट में वॉट्सऐप ने इंस्टाग्राम जैसा गजब फीचर लॉन्च किया है। बता दें कि इंस्टाग्राम की तरह अब आप वॉट्सऐप पर भी अपने स्टेटस पर सॉन्ग लगा सकते हैं। इस अपडेट के आने से पहले आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप पर गाना एडिट कर के लगाना पड़ता है, लेकिन अब आप डायरेक्टली वॉट्सऐप पर अपने स्टेटस पर सॉन्ग अपलोड कर सकते हैं।

WhatsApp में कैसे लगाएं सॉन्ग

वॉट्सऐप के स्टेटस पर गाना लगाने का सबसे आसान प्रोसेस है। ये बिलकुल इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही काम करता है। इन सबको देखते हुए वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इसे काफी आसान बनाया है। इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना है, राइट साइड में शो हो रहे ऑप्शन में Updates पर क्लिक करें। ये करने के बाद Add Status के ऑप्शन पर भी क्लिक करें, फिर आप अपनी गैलरी से अपनी लेटेस्ट फोटो ले सकते हैं और फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको उसे एडजस्ट करना है। आपको स्टेटस एडिटिंग स्क्रीन पर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में म्यूजिक आइकन शो हो जाएगा, यहां सर्चबार में वो सॉन्ग सर्च करें, जिसे आप फोटो पर लगाना चाहते हैं।

जानें अन्य जानकारी

जैसे ही आप अपना पसंद का गाना सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद गाने का वो पार्ट सेलेक्ट करें जो आपको चाहिए। ट्रैक से फाइनल पार्ट चुन सकते हैं। Done पर क्लिक करके स्टेटस पर सॉन्ग लग जाएगा। अब नीचे कॉर्नर में दिए गए सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद स्टेटस अपलोड हो जाएगा। फोटो पर गाना लगाने के साथ आप वीडियो पर भी सॉन्ग लगाया जा सकता है। नए फीचर में फोटो पर 15 सेकंड का गाना आराम से लगाया जा सकता है, वीडियो में आप 60 सेकंड का गाना स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं। इस तरीके को फॉलो करके आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सॉन्ग लगाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News