5 Tips to Reduce AC Electricity Bill: ऐसी चलाने पर भी आएगा बस इतना बिल, इन तरीको से करें मेटेंन
5 Tips to Reduce AC Electricity Bill: इस भरी गर्मी से बचने के लिए लोग ऐसी या कूलर का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में बिल भी डबल आता है।;
5 Tips to Reduce AC Electricity Bill(photo-social media)
5 Tips to Reduce AC Electricity Bill: इस भरी गर्मी से बचने के लिए लोग ऐसी या कूलर का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में बिल भी डबल आता है। इस वजह से कई लोग ऐसी कम चलाते हैं और गर्मी में बेहद परेशान रहते हैं। लेकिन अगर आप कुछ खास तरीके अपनाएंगे तो AC के इस्तेमाल से आने वाला बिजली का बिल कम या मेंटेन किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे की ऐसी का बिल कम कैसे आएगा।
इस तरह करें AC की सेटिंग्सm
ऐसी का इस्तेमाल करते समय टेंपरेचर को सही करें, इससे बिजली कंजप्शन कम हो सकत है। बहुत से लोग AC को बहुत कम टेंपरेचर पर सेट कर देते हैं, जिससे ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है। AC को 24-26 डिग्री के बीच सेट करना चाहिए, इससे कमरे में कूलिंग बनी रहती है और इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन कम होता है।
AC के फिल्टर समय पर करें साफ
AC के फिल्टर पर डस्ट जमा होने के वजह से उसका एयरफ्लो कम हो जाता है, ऐसी के फ़िल्टर को हर महीने अच्छे से क्लीन करें। इससे AC परफॉर्मेंस सही रहती है। बिजली का बिल कम और मेंटेन रहता है।
वेंटिलेशन का करें ख्याल
AC का एयरफ्लो हमेशा सही डायरेक्शन में होना चाहिए, अगर आपका रूम लॉक नहीं है तो उसे अच्छे से कवर करलें। ऐसा करने से ऐसी की कूलिंग बढ़ जाती है और अंदर ही रहती हैं। इसलिए ऐसी चलने के टाइम पर कमरे की खिड़कियां और दरवाजों को बंद रखें।
पंखे का इस्तेमाल करें
AC चलाते समय आप अपने फैन को ऑन करलें, इससे आपकी ऐसी की कूलिंग बढ़ जाती है। AC पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है, कमरा भी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है। इससे आपके कमरे का टेम्प्रेचर नार्मल रहता है। इससे AC पर लोड कम रहता है।
AC को सही समय पर बंद करें
कभी भी AC को बिना जरूरत के न चलने दें, अगर आप कमरे में नहीं हैं तो AC को बंद कर देना चाहिए। ऐसे में जब कमरे का टेंपरेचर ठंडा हो जाए तो AC की सेटिंग्स को बढ़ा दें।