HMD 130 Music, 150 Music Launch: HMD 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक फीचर फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HMD 130 Music, 150 Music Launch: HMD 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं।;

Update:2025-04-03 17:51 IST

HMD 130 Music, 150 Music Launch(photo-social media)

HMD 130 Music, 150 Music Launch: HMD 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये फोन खास म्यूजिक कंट्रोल और क्लियर और इमर्सिव साउंड क्वालिटी और हैंड्स-फ्री कॉल के लिए बड़े 2W रियर स्पीकर के साथ आते हैं। HMD 130 म्यूजिक में बिल्ट-इन UPI ​​पेमेंट क्षमताएं हैं, जबकि HMD 150 म्यूजिक में स्कैन और पे फीचर दिया गया है।

जानें HMD 130 म्यूजिक, 150 म्यूजिक की कीमत

HMD 130 म्यूजिक की कीमत 1,899 रुपये है, जबकि HMD 150 म्यूजिक की कीमत 2,399 रुपये है। ये फोन प्रमुख रिटेल स्टोर, HMD वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। कंपनी दोनों मॉडल पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। HMD 130 म्यूजिक ब्लू, डार्क ग्रे और रेड कलर में आता है। वहीं, HMD 150 म्यूजिक लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर में उपलब्ध है।

मिलेंगे ये फीचर्स

HMD 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले और पारंपरिक कीपैड है। दावा किया जाता है कि फोन मजबूत कोनों और स्क्रैच-रेसिस्टेंट स्क्रीन के साथ आते हैं। HMD 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक में USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग के साथ 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी 50 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 36 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। फीचर फोन में वायरलेस और वायर्ड FM रेडियो, FM रिकॉर्डिंग और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आते हैं। HMD 150 म्यूजिक में LED फ्लैश के साथ QVGA रियर कैमरा है। वहीं, HMD 130 म्यूजिक में टॉर्च फंक्शन के साथ डुअल-LED फ्लैश दिया गया है। HMD फीचर फोन में 8MB रैम और 8MB स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। एचएमडी 130 म्यूजिक और 150 म्यूजिक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टेक्स्ट-टू-स्पीच समाधान के साथ आते हैं।

 

Tags:    

Similar News