Refrigerator Safety: गर्मियों में भूल कर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा आपका फ्रिज ब्लास्ट
Refrigerator Safety: गर्मियों के मौसम में हर चीज़ बेहद जल्दी गर्म होती है, चाहे वह फ़ोन हो या अन्य इलेक्ट्रिक गैजेट, ऐसे में कंप्रेसर फटने की बहुत सी घटनाएं देखी और सुनी होंगी।;
Refrigerator Safety Alert (photo-social media)
Refrigerator Safety Alert: गर्मियों के मौसम में हर चीज़ बेहद जल्दी गर्म होती है, चाहे वह फ़ोन हो या अन्य इलेक्ट्रिक गैजेट, ऐसे में कंप्रेसर फटने की बहुत सी घटनाएं देखी और सुनी होंगी। लेकिन क्या आप जानते है गर्मी में आपका फ्रिज भी फट सकता है। ऐसा होने की संभावना वैसे तो बहुत ही कम है लेकिन कुछ बातों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस वजह से फ्रिज में ब्लास्ट हो सकता है और आप इससे कैसे बचे?
इन बातों को न करें नजरअंदाज
वायरिंग में गड़बड़ी: अगर आपका फ्रिज सालों पुराना है और उसमें वायरिंग की परेशानी है, तो इसमें धमाका भी हो सकता है। खराब वायरिंग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर जरूरत से ज्यादा गरम हो सकता है जिस कारण फ्रिज में धमाके का चांस बढ़ सकता है।
ओवरहीटिंग: आप जहा फ्रिज को रखते है पीछे दीवार है तो दोनों के बीच थोड़ा स्पेस जरूर रखें। कुछ लोग फ्रिज को दिवार के चिपका के रखते है जिससे सही से वेंटिलेशन नहीं हो पाता और इस दिक्कत के कारण फ्रिज ज्यादा गरम होने लगता है। ओवरहीटिंग की वजह से फ्रिज फट सकता है।
10 साल से पुराना फ्रिज: अगर फ्रिज ज्यादा पुराना हो गया है तो नियमित रूप से फ्रिज की जांच करवाते रहें, लोग पैसे बचाने के चक्कर में जांच नहीं करवाते और थोड़ी सी दिक्कत बड़ा रूप ले लेती है और छोटी सी लापरवाही के चलते ब्लास्ट भी हो सकता है. फ्रिज अगर ज्यादा पुराना हो चुका है तो कंप्रेसर में
दिक्कत आ सकती है, अगर जांच सही समय पर की जाए तो फ्रिज में ब्लास्ट जैसी घटना को रोका जा सकता है.
शॉर्ट सर्किट: फ्रिज फटने का कारण शॉर्ट-सर्किट भी हो सकता है, इसलिए हमेशा अपने फ्रिज को चेक करते रहे। हमेशा फ्रिज का ख्याल रखे, कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है।
बचने के लिए क्या करें?
अगर आप इस ब्लास्ट जैसी समस्या से बचना चाहता है तो आपको 1 साल में कम से कम 2 बार फ्रिज की सर्विसिंग करवानी चाहिए। इससे फ्रिज में हो रही छोटी से छोटी परेशानी भी ठीक हो जाएगी।