Ghibli Style AI Image: Creating Ghibli Style AI Image can cause huge loss to you, know how?
Ghibli Style AI Image: आज कल जिसे देखो वो ही Ghibli AI Image बनाने का दीवाना हो रहा है, इसके लिए आपको अपनी पर्सनल फोटो को ChatGPT और Grok जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करना होता है।;
Ghibli Style AI Image(photo-social media)
Ghibli Style AI Image: आज कल जिसे देखो वो ही Ghibli AI Image बनाने का दीवाना हो रहा है, इसके लिए आपको अपनी पर्सनल फोटो को ChatGPT और Grok जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करना होता है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से लेकर नेताओं तक, हर कोई घिबली स्टाइल वाली इमेज शेयर कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यही एक गलती आपका कितना भारी नुकसान कर सकते हैं। चैटजीपीटी को देखने के बाद एलन मस्क ने एआई चैटबॉट Grok 3 में भी घिबली स्टाइल इमेज बनाने वाले फीचर को शामिल कर दिया। लेकिन इससे आपकी प्राइवेसी पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
Ghibli आर्ट के नुकसान
जहां लोग Ghibli आर्ट बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि लोग अनजाने में बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ओपनएआई को अपना फ्रेश फेशियल डेटा सौंप रहे हैं जिससे प्राइवेसी से जुड़ी गंभीर परेशानी हो सकती है। इससे आपकी पर्सनल फोटो का खतरा बढ़ सकता है।
हो सकती है बड़ी परेशानी
हिमाचल साइबर वॉरियर्स नाम से X अकाउंट हैं और ये अकाउंट साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की एक टीम होने का दावा करता है। अकाउंट से भी एक पोस्ट किया गया है जिसमें पर्सनल फोटो को इन प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करने के खतरे बताए गए हैं।
1. इससे आपकी तस्वीर का दुरुपयोग या मिसयूज किया जा सकता है।
2. बिना आपकी सहमति के AI ट्रेनिंग के लिए फोटो का इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. आपकी पर्सनल डेटा ब्रोकर टारगेटेड एड्स के लिए फोटोज को बेच सकते हैं।
इन बातों को रखें खास ख्याल
ओपनएआई ने अभी तक घिबली-स्टाइल एआई इमेज आर्ट वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पर्सनल डेटा की सुरक्षा को लेकर बयान सामने आया है। बेशक कंपनी की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, अब ये आपका निर्णय है कि आप घिबली के चक्कर में अपनी पर्सनल फोटोज को एआई प्लेटफॉर्म्स के साथ शेयर करते हैं या नहीं।