Realme Narzo 80 Pro 5G Launch Date: इस दिन एंट्री लेगा Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Realme Narzo 80 Pro 5G Launch Date: Realme ने आधिकारिक तौर पर भारत में Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है।;

Update:2025-04-01 14:44 IST

Realme Narzo 80 Pro 5G Launch Date(photo-social media)

Realme Narzo 80 Pro 5G Launch Date: Realme ने आधिकारिक तौर पर भारत में Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ये पिछले साल के Narzo 70 Pro और Narzo 70x के उत्तराधिकारी के रूप में आएंगे। ब्रांड की वेबसाइट और Amazon पर माइक्रोसाइट Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा करती है। Realme ने इसकी लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है।

जानें Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x लॉन्च डेट

Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x भारत में 9 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाले हैं। दोनों फोन Amazon से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे और एक दूसरे के बीच बहुत कम अंतर हैं। Narzo 80 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम बताई गई है, जबकि Narzo 80x की कीमत 13,000 रुपये से कम बताई गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme Narzo 80 Pro 5G में 7.5mm पतला पतला डिज़ाइन होने की बात कही गई है। प्रो मॉडल में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जबकि Narzo 80x एक आयताकार द्वीप के साथ आता है। बाद वाले को मिलिट्री-ग्रेड शॉकप्रूफ होने और IP69 सर्टिफिकेशन होने की भी बात कही गई है। Narzo 80 Pro 5G में 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ कर्व्ड डिस्प्ले आने की कन्फर्म की गई है। Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x Dimensity 7400 और Dimensity 6400 प्रोसेसर द्वारा संचालित होंगे। दोनों फोन में 6,000mAh की बैटरी होने की कन्फर्म की गई है, जिसमें प्रो मॉडल 80W चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है, जबकि Narzo 80x में 45W की अधिकतम स्पीड है। Narzo 80 डुओ में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे भी होंगे। फोन दो कलर ऑप्शन में आएंगे। 

Tags:    

Similar News