Lava Smartphone 16 Rupees: सिर्फ 16 रुपये में मिल रहा है लावा का ये स्मार्टफोन, ऐसा मौका हाथ से जानें न दें
Lava Smartphone 16 Rupees: लावा अपने 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इस ख़ुशी में आपको कई सारे ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे।;
Lava Smartphone 16 Rupees(photo-social media)
Lava Smartphone 16 Rupees: लावा अपने 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इस ख़ुशी में आपको कई सारे ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपको लावा का जबरदस्त फ़ोन बहुत कम कीमत में मिल रहा है, यूजर्स लावा अग्नि 3 और लावा प्रोवॉच V1 को भारी छूट और कम से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। चलिए इसपर मिल रहे सभी ऑफर पर नजर डालते हैं।
लावा की 16वीं सेल
लावा आज सिर्फ़ पहले 100 खरीदारों के लिए मेगा सेल का आयोजन कर रहा है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लावा प्रोवॉच V1 की बिक्री शाम 7 बजे से शुरू होगी और सिर्फ़ 16 रुपये में उपलब्ध होगी लावा प्रोवॉच X की बिक्री शाम 7 बजे से शुरू होगी और सिर्फ़ 3779 रुपये में उपलब्ध होगी। ग्राहकों को इस आकर्षक सीमित समय के ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर AGNI3 और PROWATCH कोड का उपयोग करना होगा। तो, जल्दी करें और अपना पसंदीदा डिवाइस अभी खरीदें!
मिलेंगे ये फीचर्स
लावा Prowatch V1 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 2,399 रुपये है। कंपनी इसे भी 16 रुपये में बेचने जा रही है। ProWatch V1 में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 390x450 पिक्सेल हाई रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड है। यह रियलटेक 8773 चिपसेट से लैस है। स्मार्टवॉच में जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा भी है। इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। रनिंग और योग के कई फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। इसेIP68 रेटिंग मिली है, जो वॉच को पानी और धूल से बचाने का काम करती है।