क्या है Ghibli Style Image जो कर रहा ट्रेंड? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Ghibli Style Image: इंटरनेट पर इस समय घिबली स्टाइल इमेज खूब वायरल हो रही है। आइये इसके बारे में और इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।;

Update:2025-03-28 16:12 IST

घिबली स्टाइल फोटो

Ghibli Style Photo: सोशल मीडिया पर आपने इन दिनों एनिमेटेड फोटोज वायरल होती खूब देखी होगी। और सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे बना है और इतना ट्रेंड क्यों हो रहा है। आज हम आपके इन सवालों के जवाब देने वाले हैं। दरअसल, OpenAI ने ChatGPT-40 मॉडल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो इमेज जनरेशन टूल है। यह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यह फीचर एक नॉर्मल फोटो को घिबली स्टाइल फोटो में बदल देता है। यूजर्स इसी फीचर का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा फोटो को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

इंटरनेट पर दिखा Ghibli स्टाइल फोटो का क्रेज

इंटरनेट पर घिबली इमेज का क्रेज साफ दिख रहा है। हर कोई इसे इस्तेमाल कर रहा है। यहां तक कि सेलिब्रिटीज की तस्वीरें भी घिबली स्टाइल में वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों के आइकॉनिक सीन्स को भी घिबली स्टाइल में कन्वर्ट किया जा रहा है।

Open AI ने घिबली को लेकर क्या दावा किया?

Open AI का दावा है कि घिबली स्टाइल आर्ट अब तक का सबसे बेहतर इमेज जेनरेशन टूल है। यह सटीक और फोटोरियलिस्टिक विजुअल बनाने में बढ़िया काम करता है। इसकी खास बात यह भी है कि यह टूल हाइपर- रियलिस्टिक फोटोज के साथ-साथ स्टूडियो घिबली जैसी मैजिकल आर्ट को बखूबी तैयार कर सकता है।

 क्या है घिबली?

घिबली एक फेमस जापानी एनीमेशन स्टूडियो है। इसे साल 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने बनाया था। यह स्टूडियो इमोशनली आकर्षक स्टोरी प्रेजेंटेशन और हाथ से तैयार किये गये एनीमेसन के लिए फेमस है।

कैसे बनाये घिबली स्टाइल फोटो?

अगर आपको भी अपनी कोई फोटो को घिबली स्टाइल फोटो में बदलना है तो इसके लिए आपको नीचे दिये गये कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

1. घिबली फोटो बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में ChatGPT को खोल लें।

2. ChatGPT को खोलने के बाद इसमें अपनी एक ऐसी फोटो अपलोड करें, जिसे आप घिबली स्टाइल में बदलना चाहते हैं।

3. जब आपकी फोटो अपलोड हो जाये तो फिर स्टूडियो घिबली इंस्पायर्ड फोटो जैसे कमांड देने होंगे।

4. इसके बाद आपकी घिबली स्टाइल फोटो बनकर तैयार हो जायेगी।

Tags:    

Similar News