Reliance Jio Fiber: जानिए कैसे और किस प्लान में मिलेगी कौन सी TV

रिलायंस ने होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो फाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये की रेंज में पेश किए गए हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी।

Update:2023-03-30 00:48 IST

मुंबई: रिलायंस ने होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो फाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये की रेंज में पेश किए गए हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी।

जियो फाइबर के कई प्लान में यूजर्स को फ्री में टेलिविजन मिलेगा। यानी, यूजर्स को TV के लिए अपनी तरफ से कोई पैसे नहीं देने होंगे। फाइबर कनेक्शन के साथ TV उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो गोल्ड या उससे ऊपर का प्लान सबस्क्राइब करेंगे। आइए जानते हैं जियो फाइबर के कौन से प्लान में आपको कौन सा टीवी मिलेगा।

यह भी पढ़ें...Jio की 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस JioFiber के शुरूआत की घोषणा

गोल्ड प्लान

गोल्ड प्लान लेने वाले ग्राहकों को 12,990 रुपये की कीमत का 24 इंच का HD TV मिलेगा। इस प्लान का मंथली रेंटल 1,299 रुपये है।

डायमंड प्लान

डायमंड प्लान में भी ग्राहकों को 12,990 रुपये की कीमत वाला 24 इंच का HD TV दिया जाएगा। इस प्लान का मंथली रेंटल 2,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें...यहां मिल रहा बंपर आॅफर, इन स्मार्टफोन्स पर पाएं 5000 तक की छूट

प्लैटिनम प्लान

प्लैटिनम प्लान में ग्राहकों को 22,990 रुपये की कीमत का 32 इंच का HD TV मिलेगा। इस प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपये है।

टाइटेनियम प्लान

टाइटेनियम प्लान में ग्राहकों को 44,990 रुपये का 43 इंच वाला 4K TV ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान का मंथली रेंटल 8,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें...Reliance Jio Fiber लॉन्च, प्लान 699 रुपये से शुरू, जानिए सभी डिटेल्स

Tags:    

Similar News