कोरोना से बचाएगा WhatsApp का ये खास फीचर! जानिए कैसे करता है काम

WhatApp में आए दिन नए-नए फ़ाचेर्स लॉन्च होते रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान WhatApp अपने यूजर का विशेष ध्यान रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया।;

Update:2020-12-20 20:33 IST
कोरोना संक्रमण से बचाएगा WhatsApp का ये नया फीचर

WhatApp में आए दिन नए-नए फ़ाचेर्स लॉन्च होते रहते हैं। जिसके चलते Whatsapp के यूजर्स भी काफी खुश रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान WhatApp अपने यूजर का विशेष ध्यान रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया।

नहीं होता सोशल डिस्टेंसिग का पालन

आपको बता दें, WhatApp ने पिछले दिनों carts फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से यूजर घर बैठे अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ों को आसानी से आर्डर कर सकते हैं। बिना भीड़ भाड़ वाली जगह पर गए हुए। कई बार आपने भी देखा होगा कि दुकानों, मॉल या फिर राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो पाता। जिससे कोविड-19 का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में WhatApp का नया Carts फीचर आपको कोरोना के संक्रमण से बचाएंगा।

Carts फीचर

WhatApp का ‘कार्ट’ फीचर किसी ई-कॉमर्स साइट के ‘ऐड टु कार्ट’ बटन की तरह ही है। इस फीचर में यूजर कई आइटम आर्डर कर सकता है. यूजर Carts फीचर पर कैटलॉग ब्राउज कर कई प्रॉडक्ट को सलेक्ट करके आर्डर भी कर सकेंगे। बता दें, आप सब ये आर्डर एक मैसेज की तरह कर सकते है।

ये भी पढ़ें: Reliance Jio का Best Prepaid Plans, जिसमें मिलेगा आपको डेली 1.5 जीबी डेटा

ऐसे यूज़ करें वॉट्सऐप कार्ट्स

-सबसे पहले आपको अपना वाट्सऐप ओपन करना होगा ।

-इसके बाद आप जहां से शॉपिंग करना चाहते है उसके बिज़नेस प्रोफाइल पर जाए।

-इसके बाद आपको शॉपिंग बटन के आइकॉन पर टैप करना होगा। जिसके बाद आप कैटलॉग देख सकेंगे।

-कैटलॉग खुलने के बाद आप प्रॉडक्ट ब्राउज कर सकते हैं।

-इसके बाद आप अपनी पसंद के प्रॉडक्ट पर टैप करें।

-आपके सामने Message Business और Add to Cart नाम से दो ऑप्शन दिखेंगे।

-यदि आप प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी चाहते है तो आप Message Business ऑप्शन चुनें और अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो Add to Cart ऑप्शन पर टैप करें।

-इसके बाद View Cart ऑप्शन पर टैप करके आप उन सभी प्रॉडक्ट्स को देख सकते हैं, जिन्हें आपने कार्ट में ऐड किया है।

-इसके बाद जैसे ही आपका ऑर्डर पूरा हो जाए आप वैसे ही अपना ऑर्डर सेलर को भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale: इन सामान पर मिल रही बंपर छूट, जानें पूरी डिटेल्स

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News