लखनऊ: इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा Afghanistan vs West Indies का T20 मैच
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की कोशिश वेस्टइंडीज को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी। वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान कि न तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी में वह दम दिखा।;
लखनऊ: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की कोशिश वेस्टइंडीज को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी। वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान कि न तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी में वह दम दिखा। सबसे बड़ा अंतर जज्बे का था जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम मशहूर है। अफगानिस्तानी खिलाड़ी आज विंडीज को हराकर उल्टफेर कर सकते हैं।
[gallery ids="464883,464884,464885,464886,464887,464888,464889,464890,464891,464892"]