ये कपल श्रीलंका में प्री-हनीमून कर रहे सेलीब्रेट, देखिए रोमांटिक PICS

Update: 2018-01-27 08:08 GMT

मुंबई: 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट् और अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल और महक चहल सगाई के बाद इन दिनों श्रीलंका प्री-हनीमून सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने अपनी कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें महक बिकिनी में नजर आ रही हैं। वहीं वेकेशन पर दोनों पूल में एंज्वॉय करते दिखे। ये कपल करीब एक सप्ताह तक श्रीलंका में टाइम स्पेंड करेगा।

यह पढ़ें....बांग्ला फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया देवी का 85 वर्ष की उम्र में निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महक और अश्मित जून में शादी कर सकते हैं। इस शादी के फंक्शन लंदन में होंगे। दोनों परिवारों के मेंबर्स और रिश्तेदारों के अलावा महक और अश्मित के चुनिंदा फ्रेंड्स भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं। महक और अश्मित ने अगस्त 2017 में सगाई कर ली थी। महक और अश्मित पिछले 12 साल से एक-दूसरे के साथ हैं।

Full View

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News