लखनऊ: स्टैनली स्कूल में क्राफ्ट और साइंस प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाया टैलेंट का जलवा
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-13 स्थित स्टैनली स्कूल में शनिवार को क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसका उद्घाटन स्कूल के मैनेजर जफर सलीम ने किया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-13 स्थित स्टैनली स्कूल में शनिवार को क्राफ्ट एवं साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्कूल के मैनेजर जफर सलीम ने किया। बच्चों ने बेहद खूबसूरत क्राफ्ट्स और साइंस मॉडल्स बनाकर अपने टैलेंट का जलवा दिखाया।
बच्चों ने बनाए खूबसूरत क्राफ्ट आइटम्स
-इस मौके पर क्राफ्ट के आइटम्स मिसेज सारा प्रवीन और मिस सपना के दिशा निर्देशन में बच्चों से तैयार कराए गए।
-इन क्राफ्ट के मुख्य आइटम्स में फाइबर पेंटिंग, एम्बॉस पेंटिंग, स्टॉकिंग फ्लावर, सॉफ्ट ट्वा़यज, झूमर, वाॅल हैंगिंग, ज्वैलरी और सीनरीज आकर्षण का केंद्र रहे।
ये साइंस मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
-साइंस मॉडल को स्कूल के वाइज प्रिंसिपल और साइंस टीचर अशोक कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में तैयार कराया गया।
-इसमें रेन इंडिकेटर, फ्लड इंडिकेटर, वाॅटर लेवल अलार्म, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाॅटर साइकिल इन नेचर, विंडमील, कोल्ड्रिंक बाइंडिंग मशीन, हाइड्रोलिक जेसीवी, मेट्रो मॉडर्न सिटी, अर्थक्वेक अलार्म, मोटर जेनरेटर, वाॅटर सप्लाई इन टाउन्स, आादि बहुत से मॉडल बच्चों ने तैयार किए।
इन बच्चों के मॉडल्स रहे अट्रेक्टिव
इन मॉडल्स में प्रियंका, नुशरत, विकास यादव, दिव्या मौर्या, कुमकुम, आरती यादव आदि बच्चों के मॉडल काफी आकर्षक रहे।
सभी विजिटर्स ने की कार्यक्रम की तारीफ
-इस दौरान स्कूल मे फेट और विभिन्न प्रकार के गेम का भी आयोजन किया गया।
-स्कूल के समस्त कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज बबीता सिंह की देखरेख में हुआ।
-सभी विजिटर्स ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज