नवाबी नगरी का सूरत-ए-हाल, पहली बारिश में ही खुली स्मार्ट बनने वाली सिटी की पोल

राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार (01 जुलाई) को बारिश का कहर देखने को मिला। मॉनसून की पहले बारिश में ही नवाबी शहर जल मग्न हो गया।

Update:2017-07-01 19:32 IST

फोटो सौजन्य- आशुतोष त्रिपाठी

लखनऊ: राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार (01 जुलाई) को बारिश का कहर देखने को मिला। मॉनसून की पहले बारिश में ही नवाबी शहर जल मग्न हो गया। हालांकि, यह बारिश गर्मी से प्रभावित शहर के लिए राहत थी, लेकिन शहर के कुछ हिस्से पूरी तरह से पानी में डूबे हुए, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अगर एक बार हम पुराने शहर की गलियों को भूल भी जाएं तो राजधानी के पॉश इलाकों में भी बारिश ने बुनियादी ढांचे का सच बयां किया। मानसून की पहली बारिश में ही मुख्यमंत्री निवास, सचिवालय, सिविल हॉस्पिटल और अन्य प्रमुख प्रतिष्ठानों पर भी सड़क पानी में डूबी हुई नजर आईं।

यह भी पढ़ें .... PHOTOS: PM मोदी के योग कार्यक्रम के पहले लखनऊ में हुई बारिश, लोगों ने योगा मैट को बनाया छाता

पहली बारिश ने ही लखनऊ में नगर निगम और जलकल विभाग की पोल खोल दी। डालीगंज के बुद्धा पार्क के पास बने रेलवे अंडर पास के नीचे बारिश का पानी भर जाने से रोडवेज की आधी बस पानी में डूब गई। किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को खिड़की के रास्ते सीढ़ी की मदद से निकाला गया।

दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ को 'स्मार्ट शहर' के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है, लेकिन खराब बुनियादी ढांचे का यह प्रदर्शन दिखाता है कि कार्य कितना मुश्किल है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो और फोटोज

Full View

Similar News