सुनो सुनो सुनो !फ्लिपकार्ट पर 7000 का फ़ोन अब मात्र 490 रुपये में

फ्लिपकार्ट में सैमसंग के गैलेक्सी ऑन5, ऑन7 और ऑन8 पर लगभग 13 हज़ार का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। गैलेक्सी ऑन 5 की मार्किट में 7000 केमत है जबकि फ्लिपकार्ट पर ये मात्र 490 रुपये में मिलेगा।इसी तरह आप ऑन7 8990 के बजाए सिर्फ 990 रुपए में खरीद सकते हैं।गैलेक्सी ऑन8 की बाज़ारू कीमत है 15,900 मगर फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन 2900 में मिलेगा।

Update:2016-10-18 14:03 IST

इस फेस्टिव सीजन को और खास बनाने के लिए जहां मार्केटस में दमदार ऑफर चल रहे हैं वहीँ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स भी कस्टमर्स को स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के ज़रिये भारी डिस्काउंट दे रही हैं।अगर आप भी कम दाम में बेहतरीन समार्टफोन की तलाश मे है तो इस धनतेरस आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है।इंडिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कस्टमर्स के लिए सबसे बड़ा एक्सचेंज ऑफर स्टार्ट किया है जिसके तहत वो सैमसंग के गैलेक्सी ऑन5, ऑन7 और ऑन8 पर लगभग 13 हज़ार रुपए की छूट दंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किस फ़ोन पर मिलेगी कितनी छूट...

 

फ्लिपकार्ट में सैमसंग के गैलेक्सी ऑन5, ऑन7 और ऑन8 पर लगभग 13 हज़ार का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। गैलेक्सी ऑन 5 की मार्किट में 7000 केमत है जबकि फ्लिपकार्ट पर ये मात्र 490 रुपये में मिलेगा।इसी तरह आप ऑन7 8990 के बजाए सिर्फ 990 रुपए में खरीद सकते हैं।गैलेक्सी ऑन8 की बाज़ारू कीमत है 15,900 मगर फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन 2900 में मिलेगा।

क्या है सैमसंग ऑन7 के फीचर्स?

-गैलेक्सी ऑन7 में 13 मैगापिक्सल रियर कैमेरा के अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा है।

-फ़ोन में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसकी रेजोलुशन 720x1280 पिक्सल है।

-फ़ोन में 8 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जाने क्या है टर्म्स एंड कंडीशन्स?

-एक्सचेंज ऑफर के तहत ये अधिनियम डिस्काउंट है।

-आपकी फ़ोन के कंडीशन के हिसाब से वास्तविक एक्सचेंज मूल्य तय किया जाएगा।

-एक्‍सचेंज मूल्‍य के संबंध में अंतिम निर्णय ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का होगा।

Similar News