PHOTOS: राजभवन में आयोजित हुई पुष्प प्रदर्शनी, मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

राजभवन में आज(25 फरवरी) दोपहर 3 बजे शाक-भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने किया । इस प्रदर्शनी का आयोजन राजभवन

Update:2017-02-25 18:24 IST

 

लखनऊ : राजभवन में आज(25 फरवरी) दोपहर 3 बजे शाक-भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने किया । इस प्रदर्शनी का आयोजन राजभवन प्रांगण मे ही किया गया है। इस प्रदर्शनी का मकसद प्रदेश की जनता को शाक-भाजी, फल एवं पुष्पों के बारे मे जानकारी देना और इसके लिए प्रोत्साहित करना है।

पिछले 42 साल से होती आ रही प्रदर्शनी

-इसका आयोजन पिछले 42 साल से राजभवन में किया जा रहा है।

-इस प्रदर्शनी में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास,उच्च न्यायलय लखनऊ,पीएसी , कारागार, सीमैप,एच ए एल, आवास ववकास परिषद्, अंसल सहित कई संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।

-यहां 45 श्रेणी के 626 केटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Tags:    

Similar News