जिओनी ने लॉन्च किया पहला फ्रंट फ्लैश स्मार्टफोन, जानें क्‍या हैं फीचर्स

Update:2016-08-26 20:42 IST
जिओनी ने लॉन्च किया पहला फ्रंट फ्लैश स्मार्टफोन, जानें क्‍या हैं फीचर्स
  • whatsapp icon

लखनऊ: जिओनी ने भारत में पहला फ्रंट फ्लैश स्मार्टफोन S6s लांच किया है। लखनऊ में जिओनी S6s का लॉन्च बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया। इस दौरान, जिओनी के रीजनल डायरेक्टर नार्थ, अलोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

क्या है जिओनी S6s में खास ?

  • सेल्फी फ़्लैश से युक्त 8 एमपी फ्रंट कैमरा
  • SONY IMX258 से युक्त 13 एमपी रियल कैमरा
  • फिंगर प्रिंट सेंसर
  • ऐसी स्क्रीन जो बनाए हर फोटो चमकदार और बेहतरीन
  • 4G और VOLTE सूप्पोर्टिव
  • क्रिस्टल क्लीयर 13.97cm (5.5-inch) IPS FHD डिस्प्ले
  • ठोस और मुलायम 2-5 डी वाटर ड्राप कोर्निग गोरिला ग्लास
  • विडियो ब्यूटीफिकेशन,गैलरी ट्रैश और टाइम लेप्स जैसे फीचर्स

Tags:    

Similar News