In Pics: ईद की तैयारियां ज़ोरों पर, खरीददारी शुरू

Update:2018-06-12 15:55 IST

लखनऊ: इबादत-मुक़द्दस का पवित्र महीना रमजान के दिन जैसे जैसे बीत रहे हैं, बाजारों में भीड़ वैसे वैसे बढ़ती जा रही है। कारण है ईद का नज़दीक आना! जी हाँ,वो दिन आने ही वाला है जिसका लोग बेसब्री से इतंजार करते हैं। इसको लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं। बाजार में लोगों की भीड़ इस बात की गवाह है कि लोग कितने खुश और उत्सुक हैं। अगर यकीन न हो, तो जरा इन तस्वीरों पर नजर डालिये...

 

Photo Credit: Ashutosh Tripathi

Similar News