लखनऊ: शिया मुसलमानो के पहले ईमाम हज़रत अली (अ.स) की शहादत के मौके पर लखनऊ में रोज़ा -ए- नजफ़ से कर्बला तालकटोरा तक जुलूस अपने रिवायती अंदाज़ व ग़मगीन माहौल में निकाला गया। सुबह की नमाज़ यानि फ़जिर की नमाज़ के बाद जुलूस रोज़ा -ए- नजफ़ से शुरू कर कर्बला तिराहा, काज़मैन रोड, मंसूरनगर, गिरधारा सिंह कालेज, बिल्लौजपुरा, कोतवाली बाज़ारखाला, हैदरगंज तिराहा, एवररेडी तिराहे से होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुँच कर खत्म हुआ।
देखें फोटोज...