UP INVESTOR SUMMIT 2018: IGP में तैयारियां जोरों पर, देखें फोटोज

प्रदेश की राजधानी में पहली बार आयोजित 'यूपी इंवेस्टर्स समिट' के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।

Update:2018-02-19 15:09 IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में पहली बार आयोजित 'यूपी इंवेस्टर्स समिट' के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।

गौरतलब है, कि लखनऊ में 21-22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 21 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका समापन करेंगे।

इस समिट में देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस समिट के जरिए वो उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश लाने में सफल रहेंगे। ऐसे में newstrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी ने अपने कैमरे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही तैयारियों को कैमरे में कैद किया।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News