लखनऊ महोत्सव: कैलाश के बगड़ बम बबम पर खूब थिरके युवा, बोले- वन्स मोर !
सिंगर कैलाश खेर ने मंगलवार को लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक पंडाल से लेकर गेट तक सभी कैलाश खेर की आवाज सुनने को बेताब दिखे। खचाखच भरे पंडाल में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
लखनऊ: सिंगर कैलाश खेर ने मंगलवार को लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक पंडाल से लेकर गेट तक सभी कैलाश खेर की आवाज सुनने को बेताब दिखे। खचाखच भरे पंडाल में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाकर लखनऊवासियों को मदहोश कर दिया।
कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, बगड़ बम बबम, गिन गिन तारें कट गईं सारी राता, डारो न रंग मोहे पे आदि गाने गाकर सबको झुमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कैलाश खेर कॉमेडी भी करते नजर आए। कैलाश के हर एक गाने में युवाओं का जोश दुगुना हो जा रहा था। जब भी कैलाश कोई गाना खत्म करते युवाओं की आवाज वन्स मोर, तालियों और सीटियों से गूंज उठती।
कैलाश खेर ने बैंड के वाद्यंत्रों के साथ जुगलबंदी भी की। कभी ढोलक की थाप, कभी ड्रम तो कभी गिटार के साथ जुगलबंदी कर दर्शकों का मन मोह लिया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज