केकेसी कॉलेज में एनसीसी भर्ती का आयोजन, 500 छात्राओं ने लिया भाग
Lucknow: केकेसी कॉलेज में 67वीं बटालियन के तरफ से एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया।;
एनसीसी भर्ती में भाग लेने छात्र-छात्राएं
Lucknow: केकेसी कॉलेज (KKC College) में 67वीं बटालियन के तरफ से एनसीसी भर्ती (NCC Bharti) का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 500 छात्राओं ने भाग लिया। आर्मी स्टाफ द्वारा 500 छात्राओं में 30 छात्राओं को चयनित किया गया।