लखनऊ में 1 जून को पहला बड़ा मंगल, प्रतिबंधों के बीच दर्शन करते हुए भक्त

कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से फैले संक्रमण ने न सिर्फ लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रखी हैं, बल्कि त्यौहारों और पूजा-पाठ में भी विघ्न डाल रखा है।

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Shweta
Update:2021-06-01 09:19 IST

भगवान हनुमान  photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से फैले संक्रमण ने न सिर्फ लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रखी हैं, बल्कि त्यौहारों और पूजा-पाठ में भी विघ्न डाल रखा है। 27 मई से ज्येष्ठ माह शुरू हो गया है। इस माह के हर मंगलवार को 'गंगा-जमुनी तहजीब' वाले इस शहर के लोग 'बड़ा मंगल' (Bada Mangal) के रूप में मनाते हैं। इस दिन सभी व्यक्ति हनुमान जी के दर्शन के साथ ही दिन की शुरुआत करते हैं। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा कराया जाता है। पूरे शहर में जोर-शोर से लोग इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। राजधानी भर में हनुमान जी के जयकारे लगते रहते हैं।

Delete Edit

मास्क लगाकर प्रभु के दर्शन करते हुए भक्त photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

बड़े मंगल के अवसर पर भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लगी लाइन photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लखनऊ के बड़े हनुमान जी photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

 हनुमान के दर्शन के बाद सेल्फी लेते हुए भक्त photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

प्रभु हनुमान के दर्शन करने जाता हुआ छोटा भक्त photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)



Tags:    

Similar News