Lucknow: लखनऊ में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना
Lucknow: मानसून की झमाझम बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का मौसम सुहाना हो गया।;
लखनऊ: सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रंगरूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून की रिमझिम बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का मौसम सुहाना हो गया। मंगलावर को सुबह से ही बूंदाबांदी हुई, इससे दिन और रात के तापमान में महज दो डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। सुबह से ही बादल छाये रहे, जिसके बाद दोपहर होते-होते बूंदाबांदी भी होने लगी। मानसून की रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम विभाग काफी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है। देखिये लखनऊ में बारिश की किछ तस्वीरें-