Lucknow News: भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष का आगमन, सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां
राजधानी लखनऊ में आज भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी के आगमन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था की जबरदस्त धज्जियां उड़ाई गईं।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी के आगमन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था की जबरदस्त धज्जियां उड़ाई गईं।युवा मोर्चा के अध्यक्ष के स्वागत लिए उनके सैकड़ों समर्थकों ने 1090 चौराहे से लेकर हज़रतगंज तक ट्रैफिक को जाम कर रखा था।
ट्रैफिक जाम के कारण आने जाने वाली आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस कार्यक्रम को ऐसे समय में अंजाम दिया गया, जब लखनऊ में धारा-144 लागू है और कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ बैठक कर रणनीति बना रहे हैं।