ठंड से बचने के अपने तरीके: चिम्पांज़ी ने ठंड से बचने के लिए लिया गुनगुनी धूप का सहारा, सांप के लिए रूम हीटर की व्यवस्था
ठंड से बचने के अपने तरीके: ठंड में लखनऊ चिड़ियाघर में अलग ही नजारा देखने को मिला। लगातार बढ़ती ठंड के चलते जब सोमवार को गुनगुनी धूप निकली तो चिम्पांज़ी खुद को गर्म रखने के लिए खुली धूप में लेट गया।;
चिम्पांज़ी ने ठंड से बचने के लिए लिया गुनगुनी धूप का सहारा: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow Zoo: पूरे भारत सहित उत्तर प्रदेश में ठंड (cold in Uttar Pradesh) का कहर बढ़ता जा रहा है। इस ठंड में लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) में अलग ही नजारा देखने को मिला। लगातार बढ़ती ठंड के चलते जब सोमवार को गुनगुनी धूप निकली तो चिम्पांज़ी खुद को गर्म रखने के लिए खुली धूप में लेट गया। वहीं दूसरी तरफ़ नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden) के प्रशासन ने सांप के लिए रूम हीटर की व्यवस्था की।