देखें वीडियो और तस्‍वीरें: आ गया माह-ए-मोहर्रम, गमजदा हुए अकीदतमंद, निकला जुलूस

Update:2018-09-12 22:20 IST

लखनऊ: नवाबी नगरी में मोहर्रम का चांद बीते मंगलवार को नजर आते ही इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में अकीदतमंद गमजदा हो गए थे। इसी क्रम में बुधवार को अकीदतमंद स्‍याह लिबास धारण करके मातम में शरीक हुए। पुराने लखनऊ के मुफ्तीगंज, कश्मीरी मोहल्ला, काजमैन, हसनपुरिया, दरगाह, नजफ, हुसैनाबाद, दौलतगंज, वजीरगंज और हरदोई रोड के सरफराजगंज सहित कई इलाकों में अजादारों ने फर्श-ए-अजा बिछा कर अय्याम-ए-अजा के इस्तकबाल में मजलिस-मातम किया। शाही मोम की जरीह का जुलूस ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से निकलकर देर रात हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़े पहुंचा। वहां इमामबाड़े में गश्त कर जुलूस बाहर निकला। जुलूस में शाही मोम की जरीह, हाथी-ऊंट पर शाही निशान लिए लोग, इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह, अबरक की जरीह, हजरत अब्बास की निशानी अलम सहित अन्य तबर्रुकात शामिल रहे।

वीडियो भी देखें:

[playlist data-type="video" ids="271162"]

Tags:    

Similar News