लखनऊ: मशहूर गायक और संगीतकार शंकर एहशान लॉय की तिकड़ी ने सोमवार शाम लखनऊ महोत्सव में ऐसी महफ़िल सजाई की उनकी मनमोहक आवाज सुनकर सभी दर्शकों में जोश भर आया। सब उनकी आवाज में मदहोश हो गए। उनकी इस रॉक नाईट का हर कोई दीवाना दिखा।
लखनऊ महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में मौजूद क्या बच्चे, क्या महिला, क्या बूढ़े, क्या नौजवान सभी ने खूब ठुमके लगाए। शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी ने जैसे ही स्टेज में दस्तक दी तो पूरा लखनऊ महोत्सव तालियों और सीटियों से गूंज उठा। शंकर एहसान लॉय को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
शंकर महादेवन ने जैसे ही ब्रीथलेस सांग गाया तो पंडाल में मौजूद सभी ने खूब तालियां बजाईं। शंकर महादेवन ने 'कभी न बीते चमकीले दिन' , 'सलाम-ए-इश्क', 'प्यारे-प्यारे दिन हैं', 'धकधक धड़के दिल', 'सुनों गौर से दुनिया वालों'. हर घड़ी बदल रही है' गाना गाकर सबकों झूमने के लिए मजबूर कर दिया ।
आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS